चर्च में बिछाया रेड कारपेट, 200 किलो का केक काटा, गले मिलकर बोले-मैरी क्रिसमस

शहर के समरवेल मेमोरियल चर्च और आराधनालय कुड़ी की ओर से एसएम चर्च में प्रभु यीशु का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर 200 किलो से भी अधिक के केक काटे गए। इसकी खासियत यह थी कि इसमें मसीही समाज का घर-घर से सहयोग था। कोई छोटा तो कोई बड़ा केक या उसका पीस लेकर चर्च आया और सभी केक को चर्च की पास्ट्रेट कमेटी, यूथ व महिला, सहायता कमेटी ने एक साथ काटकर आने वालों को बांटा। इस दौरान कॉफी भी पिलाई गई। केक और कॉफी की इस प्रसादी को लेने ईसाई समाज के लोगों में होड़ दिखीं। चर्च में पासबान रेव्ह जितेंद्रनाथ, रेव्ह क्रूस लॉयल, रेव्ह प्रणोय कुमार व पूर्व रेव्ह ईएन हाबिल ने प्रार्थना करवाई। चर्च कमेटी के सचिव डेनिस एलेक्जेंडर ने बताया कि इस मौके पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से लेकर पुनरुत्थान तक की दस झांकियां सजाई गई। हर झांकी में प्रभु यीशु प्रेम, भाईचारा, सद्भाव और प्रभु भक्ति में स्वयं को समर्पित करने का संदेश था। चर्च के प्रचार प्रमुख नवीन पॉल ने बताया कि चर्च को सतरंगी रोशनी व रेड कारपेट से सजाया गया। चर्च में सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट बांटे और टॉफियां खिलाईं।

प्रार्थना के बाद दिनभर चला एक-दूसरे को बधाइयां देने का दौर

इन चर्च में हुई प्रार्थना सभा
शहर के सभी चर्च में सुबह सात बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था। सुबह नौ बजे से प्रार्थना सभाओं का दौर शुरू हुआ जो करीब दो से ढाई घंटे तक चला। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और बच्चों को गिफ्ट भी दिए। प्रार्थना के बाद लोग क्रिसमस की बधाई देने एक-दूसरे के घरों में गए और खुशियां मनाईं।