लोहरान समाज के 15 जोड़ों का निकाह

जुमले पंचायत कौम कांठे वाले लोहारान विकास संस्थान का प्रदेश स्तरीय 27वां सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष आबिद हुसैन जिंदरान ने बताया कि कौम के बुजुर्गों, प्रबुद्धजनों, युवाओं व पंद्रह हजार लोगों की मौजूदगी में शहर काजी वाहिद अली, कारी टीपू सुल्तान व अन्य काजियों ने इस्लामी तरीके से 15 जोडों का निकाह कराया। संयोजक रफीक बोरुंदिया ने कहा कि आज के इस महंगाई के दौर में सामूहिक विवाह फिजूलखर्ची रोकने, समय बचाने और समाज के उत्थान का बेहतर जरिया है। समारोह में जाेधपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्राें से बारातें अाई थीं।

सामूहिक भोज और नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन के आशीर्वाद समारोह में जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, लूणी विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई, शहर विधायक मनीषा पंवार, मोहम्मद अतीक, अनवर अली खान, अब्दुल जब्बार, आजम जोधपुरी, इकबाल खान, शहाबुद्दीन खान, रमजान खान, पार्षद रेहमत बानो, किस्मत बानो, बीजेपी जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, अतुल भंसाली, छत्तीसी कौमों के अध्यक्ष सहित अन्य लाेग माैजूद थे। समाज के प्रबुद्धजनों एवं भामाशाहों ने दूल्हा-दूल्हन को उपहार भी भेंट किए। राज्य सरकार की ओर से दस्तावेज जमा कराने पर 15 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। मोहम्मद साकिर, मोहम्मद हनीफ, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद रमजान, रज्जब अली, मोहम्मद जावेद, अब्दुल सलीम, एस.मोहम्मद, मोहम्मद उमर, अब्दुल सलीम व सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।