श्री खेतीकर कुम्हार (माल) भाईपा स्नेह मिलन संपन्न

 श्री हरिरामजी महाराज की बगेची बोम्बे मोटर चौराहा स्थित श्री खेतीकर कुम्हार (माल) भाईपा का द्वितीय स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र माल ने बताया कि समाज में आपसी भाईचारे एवं प्रेमभाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह स्नेह मिलन पिछले वर्ष से प्रारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम के जरिए माल भाईपा परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करना है। सचिव मदनलाल माल ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक चर्चा कर सभी सदस्यों द्वारा एकमत होकर शादी विवाह में होने वाले अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की शपथ ली गई। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं ने एक मत होकर गांव बागड़िया स्थित श्री सतीमाता मंदिर के नवनिर्माण करने का निर्णय लिया।