हैदराबाद, उन्नाव समेत देश में कई जगह बेटियों के साथ हुई गैंगरेप (Rape) और हत्या घटनाओं से सहारनपुर में चार बेटियों का पिता इतना डर गया कि उसने जिला मजिस्ट्रेट (DM) से शस्त्र लाइसेंस (Arms License) की मांग की. डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में पिता ने लिखा, 'साहब चार बेटियों का पिता हूं, इसलिए शस्त्र लाइसेंस का अधिकार मुझे दिया जाए.' पत्र को देखकर डीएम भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी एप्लीकेशन आई है, जिसमें शस्त्र लाइसेंस मांगने का ऐसा कारण बताया गया हो.
दरअसल, अभी तक डीएम के पास ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं आई थी. यह पहला मामला था जब किसी व्यक्ति ने बेटियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस की मांग की. मामला सहारनुपर के देहरादून रोड स्थित मोहल्ला आलमपुर का है. आलमपुर के रहने वाले फैजल सलमानी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर शस्त्र लाइसेंस की मांग की.
चार बेटियां हैं, शस्त्र लाइसेंस चाहिए'
डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि फैजल सलमानी हमारे पास आए और उन्होंने एक प्रार्थना पत्र देकर शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की. फैजल सलमानी ने प्रार्थना पत्र में लिखा, 'निवेदन है कि मेरी चार बेटियां हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए मुझे शस्त्र लाइसेंस देने की कृपा करें.' फैजल ने प्रार्थन पत्र में सिर्फ दो ही लाइन लिखी थी.
रेप की घटनाओं से डरा पिता
डीएम आलोक कुमार ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि शस्त्र लाइसेंस क्यों चाहिए, तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले हुई उन्नाव और हैदराबाद जैसी घटनाओं के चलते उनको अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए लाइसेंस चाहिए. जिलाधिकारी द्वारा उनको बताया गया कि शस्त्र लाइसेंस सेल्फ डिफेंस के लिए होता है. फिलहाल डीएम ने फैजल के प्रार्थना पत्र को रखा लिया है.