NPR को लेकर कांग्रेस के ऊपर बरसे सुशील मोदी, कहा- बहकावे में न आएं मुसलमान

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि देश में किसी को भी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) का विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि एनपीआर की अधिसूचना सभी राज्यों को सितंबर 2019 में ही जारी कर दी गई थी. अब तो उस पर काम भी शुरू हो चुका है. उन्होंने मुसलमानों को सावधान करते हुए कहा कि NPR को लेकर वे किसी के बहकावे में न आएं. कांग्रेस (Congress) के ऊपर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि NPR के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी जान-बूझकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.


NRC से अलग है एनपीआर


सुशील मोदी ने कहा कि जनगणना के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार होता है, इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं है. यह बात कांग्रेस जानती है, फिर भी वोट बैंक की राजनीति के लिए एक वर्ग विशेष को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. मोदी ने मुसलमानों से आग्रह किया कि कोई आपको बरगलाने की कोशिश करे तो झांसे में न आएं. यह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर है, इसमें कोई भी व्यक्ति चाहे वो विदेशी हो या इस देश का रहने वाला, रजिस्टर में सभी का नाम दर्ज किया जाएगा. आपको नागरिकता प्रमाणित नहीं करनी है. कोई दस्तावेज नहीं देना है. क्योंकि एनपीआर और एनआरसी अलग-अलग चीज है.


डिप्टी सीएम ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के ऊपर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव को बताना चाहिए कि जब वे रेलमंत्री थे, तभी 2010 में यूपीए सरकार के समय NPR का काम शुरू हुआ था. NPR के विषय में लालू यादव को एबीसीडी भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की भी बात कही थी. मोदी ने कहा कि जब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि अभी एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है, इसके बावजूद विपक्ष एक खास वर्ग को उकसा रहा है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने गृह मंत्री रहते एनपीआर बनाने का काम शुरू किया था. चिदंबरम ने गृह मंत्री रहते हुए कहा था कि NPR के बाद NRC का काम शुरू होगा. इन तथ्यों के बावजूद विपक्ष देश को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश कर रहा है.


सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से कांग्रेस को नुकसान


डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी चुनावों में हारती जा रही है, इसलिए एनपीआर के मुद्दे पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कभी जेएमएम तो कभी लालू यादव तो कभी नीतीश कुमार के सहारे कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है. यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने के काले कारनामों का नतीजा है कि आज लोकसभा में पार्टी की दुर्गति हो गई है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास पार्टी को नुकसान ही पहुंचाएगा.