कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान सहित अन्य देशों से शीघ्र ही भारत अपने नागरिकों को निकालने की तैयारी में है। वहीं भारतीय सेना ने कोरोना से निपटने के लिएमोर्चा संभालते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। वहां से आने वाले भारतीय नागरिकों को जांच के बाद कुछ दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसके लिए भारतीय सेना ने जोधपुर व जैसलमेर में विशेष व्यवस्थाएं विकसित की है। आज दोपहर तक करीब 150 लोगों को लेकर विशेष विमान ईरान से सीधे जैसलमेर पहुंचेगा। बाहर से आने वाले लोगों को जैसलमेर में रखा जाएगा। यदि संख्या बढ़ती है तो फिर इन्हें जोधपुर में भी रखने की तैयारी की जा चुकी है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में बड़ी संख्या में भारतीय स्वदेश लौटेंगे। ऐसे में एहतियात के तौर पर जोधपुर, जैसलमेर, झांसी, गोरखपुर, कोलकाता व चेन्नई में विशेष सुविधाएं विकसित की जा चुकी है।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस क्रम में जोधपुर में गुरुवार को सेना व एयरफोर्स के आला अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित कर पूरी योजना को अंतिम रूप प्रदान किया गया। सबसे पहले आने वाले लोगों को जैसलमेर में रखा जाएगा। इसके पश्चात दूसरे समूह को जोधपुर में रखने की योजना है। दोनों स्थान पर सैन्य क्षेत्र में विशेष आइसोलेशन वार्ड विकसित किए जा चुके है। अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि यहां पर कितने लोगों को रखा जाएगा।